“यूपी: जालौन में हिंदू युवती को ले भागा था, आरोपी सपा नेता रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाइगर हुआ गिरफ्तार”, इंडिया टीवी, जनवरी 24, 2026
“कोतवाली कोंच क्षेत्र में सामने आए हिंदू युवती के अपहरण मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सपा नेता रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाइगर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहृत युवती को भी सुरक्षित बरामद कर लिया है। दिनांक 20 जनवरी 2026 को पीड़ित पिता ने अपनी बेटी की किडनैपिंग मामले में कोतवाली कोंच में तहरीर दी गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि उनकी 21 वर्षीय पुत्री को रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाइगर, निवासी मोहल्ला जवाहर नगर, कोतवाली कोंच, जनपद जालौन, बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है।
हिंदू युवती को भगा ले गया था इरफान मंसूरी
पिता की इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया था। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं, अपहृत युवती को बरामद कर उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है तथा बयान दर्ज कराने हेतु उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले में अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है और सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है।
किडनैपिंग के मामले से मचा बवाल
जालौन जिले के कोंच में एक युवती के अपहरण के मामले ने शुक्रवार को तूल पकड़ लिया और इसे लेकर बवाल मचा रहा। स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पीड़ित परिवार के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष पर युवती को भगा ले जाने के मामले में एफआईआर दर्ज की थी। हिंदू संगठनों ने इस मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है……”
Read full article at indiatv.in
