“बांग्लादेश में चीटी भी मरे तो हिंदू बनता है निशाना, ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने फिर एक को मार डाला, शव जलाया”, न्यूज़ 18, दिसंबर 19, 2025
“बांग्लादेश में इस समय बवाल मचा है. नेता उस्मान हादी की मौत के बाद पूरे देश में आगजनी का मामला सामने आया है. लेकिन इस बीच बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां भालुका इलाके में कथित ईशनिंदा के आरोप में एक हिंदू युवक की भीड़ ने पीट पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद मृतक के शव को पेड़ से बांधकर आग लगा दी गई. यह घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है. बीबीसी बांग्ला की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वारदात भालुका उपजिला के स्क्वायर मास्टर बाड़ी डुबालिया पारा इलाके में हुई.
बांग्लादेश में क्यों हर बार हिंदू निशाना बनते हैं?
यह घटना दिखाती है कि बांग्लादेश में कुछ भी होता है तो कट्टरपंथी सबसे पहले हिंदुओं के खिलाफ हिंसा करते हैं. पिछले साल बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के दौरान भी हिंदुओं और मंदिरों को निशाना बनाया गया था. पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात करीब 9 बजे एक उग्र भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और उस पर हमला कर दिया. आरोप था कि उसने पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. भालुका पुलिस थाने के ड्यूटी ऑफिसर रिपन मिया ने बताया कि युवक को बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पहले मारा, फिर बांधकर आग लगा दी
इसके बाद हमलावरों ने शव को पास के एक पेड़ से बांध दिया और आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. पुलिस ने मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में की है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दीपू एक स्थानीय गारमेंट फैक्ट्री में काम करता था और इलाके में किराए पर रहता था. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए मयमनसिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया गया है…….”
पूरा लेख न्यूज़ 18 पर पढ़ें
