“गरबा पंडालों में षड्यंत्र की बू…अभ्यदास महाराज बोले- हिंदू संगठन चौकसी रखें, जिहादियों की हरकतें होंगी बेनकाब”, न्यूज़ 18, सितंबर 27, 2025
“राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माउंट आबू से एक बड़ी और विवादित खबर सामने आई है. धार्मिक प्रवास पर आए संत अभ्यदास महाराज ने गरबा पंडालों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गरबा के दौरान लव जिहाद जैसी गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं और इस पर सख्त निगरानी की जरूरत है.
अभ्यदास महाराज ने अपने बयान में कहा कि नवरात्रि में गरबा पंडाल केवल धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का केंद्र होना चाहिए, लेकिन कुछ लोग इसे अपने नापाक इरादों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. महाराज के अनुसार, कई जगह गरबा पंडाल ‘लव जिहाद का अड्डा’ बनते जा रहे हैं, जहां योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र किया जाता है.
हिंदू संगठनों से अपील
महाराज ने हिंदू संगठनों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें सजग रहना होगा. उन्होंने संगठनों से आग्रह किया कि वे गरबा पंडालों के बाहर निगरानी रखें और यह जांच करें कि कौन लोग अंदर आ रहे हैं और किस मकसद से शामिल हो रहे हैं. उनका कहना था कि ऐसे आयोजन में किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नज़र अंदाज नहीं किया जाना चाहिए.”
पूरा लेख न्यूज़ 18 पर पढ़ें