“डॉलर के दम पर धर्म परिवर्तन! टेक्सास और सिंगापुर के ‘आका’ भेज रहे लाखों रुपये, जांच में जुटी एजेंसियां”, जागरण, दिसंबर 27, 2025
“हिंदुओं को ईसाई बनाने के लिए सक्रिय गिरोह की जड़ों को विदेश में बैठे लोग खाद पानी दे रहे हैं। हिंदू युवकों से नजदीकी बढ़ाकर उनसे शादी करके उनका मतांतरण कराने व उनके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके लिए प्रेरित करने के लिए अमेरिका व सिंगापुर में बैठे आका लक्ष्य देने के साथ ही मदद के नाम पर रुपये भी भेज रहे हैं।
तीन माह पूर्व पकड़ी गई रेती निवासी सुनीता मैसी के खाते में तीन विदेशी मनी ट्रांसफर एजेंसियों ने 20 लाख रुपये से अधिक धनराशि भेजी है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है। यह राशि अभी और अधिक बढ़ सकती है। हालांकि छह दिन पूर्व गिरफ्तार विवेक व उसकी पत्नी एंजल के खातों का विवरण नही मिल सका है।
देश में ईसाई मिशनरी की आड़ में मतांतरण की गतिविधियों को अमेरिका, सिंगापुर सहित अन्य देशों से संचालित किया जा रहा है। जरूरतमंद लोगों को आर्थिक लालच दिया जा रहा है। उन्हें नौकरी लगवाने का भी आश्वासन दिया जाता है। हालांकि बाद में उन्हें भी ईसाई धर्म का प्रचारक बना दिया जाता है……”
पूरा लेख जागरण पर पढ़ें
