“ ‘पंजाब से धर्मांतरण का सिलसिला बीकानेर-श्रीगंगानगर तक पहुंचा’:RSS के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम बोले- पैसे देकर भोले-भाले लोगों को ईसाई बना रहे”, दैनिक भास्कर, अक्टूबर 07, 2025
“राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(RSS) के राजस्थान के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम ने कहा- श्रीगंगानगर में कैसे भोले-भाले लोगों को ईसाई बनाया जा रहा है। कहते है, हिंदू तुम्हें साथ नहीं बैठाते तो हम बैठाते हैं। वे नहीं मानते तो उन्हें लोभ दिया जाता है, पैसे देते हैं। कहते हैं ईसाई बन जाओ और नाम-पहचान भी मत बदलो।
देखते ही देखते पंजाब से शुरू हुआ यह सिलसिला श्रीगंगानगर होते हुए बीकानेर तक आ चुका है। पढ़े लिखे लोग बिना नाम बदले, बिना पहचान बदले देवी-देवताओं के चित्र घर से बाहर निकाल कर डाल रहे हैं। इसमें कहीं न कहीं हमारी कमजोरी है।
निंबाराम मंगलवार को बाड़मेर जिले के दानजी की होदी बस्ती में RSS के शताब्दी वर्ष विजयादशमी समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें