“हिंदू आस्था की रक्षा के लिए सनातन धर्म परिक्षण बोर्ड की स्थापना की जाए: पवन कल्याण”, द प्रिंट, नवंबर 11, 2025
“तिरुपति, 11 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने हिंदू आस्था और प्रथाओं की रक्षा के लिए सभी हितधारकों की सहमति से सनातन धर्म परिक्षण बोर्ड की स्थापना का मंगलवार को आह्वान किया।
कल्याण की यह टिप्पणी उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त विशेष जांच दल (एसआईटी) के इन निष्कर्षों के मद्देनजर आई है कि तिरुपति मंदिर को घी की आपूर्ति करने वाले आरोपियों ने कथित तौर पर 251 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 68 लाख किलोग्राम मिलावटी घी तैयार किया था।
एसआईटी ने पाया कि इस मात्रा में से 137 करोड़ रुपये मूल्य के 37 लाख किलोग्राम से अधिक घी की आपूर्ति कथित तौर पर वैष्णवी डेयरी स्पेशलिटीज प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के माध्यम से तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को की गई थी तथा इसका इस्तेमाल प्रसाद के लड्डू बनाने में किया गया था……”
पूरा लेख द प्रिंट पर पढ़ें
