“अब ‘तीर्थ नगरी’ के रूप में निखरेगा संभल, 6 करोड़ की योजना से प्राचीन स्थलों और कूपों का होगा कायाकल्प”, सुदर्शन न्यूज़, अक्टूबर 18, 2025
“उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक शहर संभल अब एक बार फिर धार्मिक पहचान हासिल करने की ओर बढ़ चला है। प्रशासन की ओर से ‘संभल कल्कि देव तीर्थ समिति’ की बैठक में 68 प्राचीन तीर्थ स्थलों और 19 ऐतिहासिक कूपों के सौंदर्यीकरण के लिए 6 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि प्राचीन तीर्थों को जोड़ने वाली 52 किलोमीटर लंबी परिक्रमा मार्ग योजना पर भी जल्द काम शुरू किया जाएगा, ताकि संभल को ‘तीर्थ नगरी’ के रूप में पुनः स्थापित किया जा सके।
संभल की प्राचीन विरासत को मिलेगा नया जीवन
बैठक में डीएम ने कहा कि संभल की ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत को जीवंत करने के लिए जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से प्रयासरत है। इस दिशा में हर माह दो बार समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इन बैठकों में एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई, सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, एडीएम प्रदीप वर्मा समेत विकास और नगर निकाय से जुड़े अधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहेंगे।
धार्मिक संतों ने रखे सुझाव, प्रशासन ने दिया भरोसा
बैठक में मां कैलादेवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी महाराज, क्षेमनाथ तीर्थ के महंत बालयोगी दीनानाथ, संजय पोली, अजय शर्मा और अजय सिंघल समेत अन्य धार्मिक प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिए। अधिकारियों ने कहा कि धार्मिक संतों के मार्गदर्शन से ही तीर्थ स्थलों का पुनरोद्धार होगा……”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें