“नाबालिग को छेड़ने वाला वाला सड़क पर घिसटता हुआ चला,VIDEO:धर्म-परिवर्तन, निकाह करने का दबाव बनाया था; अब तक 5 पकड़े जा चुके, 1 थाने का हिस्ट्रीशीटर”, दैनिक भास्कर, अक्टूबर 03, 2025
“टोंक में कोचिंग संस्थान से घर जा रही 13 साल की नाबालिग को निकाह न करने पर तेजाब फेंकने की धमकी देने, धर्म-परिवर्तन का दबाव बनाने और कोचिंग संचालक को पीटने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जब इन तीनों आरोपियों को मौका मुआयना कराने लेकर गई तो लोगों ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए। एक आरोपी सड़क पर घिसटता हुआ चलता नजर आया। बाकि के दोनों लंगड़ा कर चलते रहे और पुलिस को पूरी कहानी बताते रहे। इस दौरान महिला कालिका यूनिट भी मौजूद रही।
इसमें एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। ये तीनों मध्यप्रदेश भागने की फिराक में थे। इससे पहले ही पुलिस ने बदमाशों को पकड़ लिया। मामले में अब तक कुल 5 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। वहीं 22 अब भी फरार हैं……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें