“मोहन भागवत बोले-कुछ शक्तियां भारत आगे बढ़ने देना नहीं चाहती:हिंदू भारत का प्राण है, इसलिए भारत को तोड़ने की कोशिश करने वाले हिंदुओं को तोड़ना चाहते है”, दैनिक भास्कर, नवंबर 14, 2025
“राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहनाराव भागवत ने कहा कि कुछ शक्तियां ऐसी है जो भारत को आगे बढने देना नहीं चाहती है। हिंदू भारत का प्राण है, इसलिए भारत को तोड़ने की कोशिश करने वाले लोग हिंदुओ को तोड़ना चाहते हैं।
आज ड्रग्स का जाल फैलाया जा रहा है। इसके पीछे जो ताकतें है वो भारत को दुर्बल बनाना चाहती है। सरसंघचालक डॉ.भागवत शुक्रवार को मालवीय नगर स्थित पाथेय कण संस्थान के नारद सभागार में आयोजित सामाजिक सद्भाव बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि सद्भावना भारत का स्वभाव है। नियम और तर्क के आधार पर समस्याएं ठीक नहीं हो सकती, इसके लिए सद्भावना चाहिए और हमें यही काम करना है……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
