“धर्मांतरण विरोधी विधेयक लागू करने का स्वागत:विहिप जिलाध्यक्ष डॉ. बत्रा ने अवैध धर्मांतरण रोकने में सहायक बताया”, दैनिक भास्कर, अक्टूबर 11, 2025
“विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने राजस्थान में ‘राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025’ लागू करने के भजनलाल सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। यह विधेयक अवैध धर्मांतरण को रोकने के उद्देश्य से लाया गया है।
इस विधेयक के पारित होने पर विहिप और बजरंग दल ने राजस्थान सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। इसके तहत शहर में कई स्थानों पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं।
विहिप जिलाध्यक्ष डॉ. निशांत बत्रा ने बताया कि यह विधेयक पिछले माह विधानसभा में प्रस्तुत किया गया था। कांग्रेस और वामपंथी दलों के विरोध के बावजूद इसे भारी बहुमत से पारित किया गया। डॉ. बत्रा ने स्पष्ट किया कि यह विधेयक स्वैच्छिक धर्मांतरण के विरुद्ध नहीं है…….”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें