“डांडिया कार्यक्रम के बाहर लव जिहाद से सावधान के पोस्टर:आधार कार्ड चेक कर दी जा रही एंट्री; बजरंग दल और पुलिसकर्मी मैरिज गार्डन के बाहर मौजूद”, दैनिक भास्कर, अक्टूबर 05, 2025
“भरतपुर में दो प्राइवेट संस्थाओं डांडिया द्वारा मुखर्जी नगर स्थित एक निजी मैरिज गार्डन में डांडिया का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मैरिज गार्डन के गेट के बाहर बजरंग दल की तरफ से लव जिहाद से सावधान के पोस्टर लगाए गए हैं।
इसके अलावा डांडिया कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे लोगों के आधार कार्ड चेक किए जा रहे हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे लोगों के आधार कार्ड चेक कर रहे हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं की सीओ सिटी पंकज यादव से मामूली नोकझोंक भी हुई।
डांडिया कार्यक्रम के बाहर लगे लव जिहाद से सावधान के बैनर
बजरंग दल के जिला संयोजक शुभम निवासी सेंतरा ने बताया कि कोई दो प्राइवेट संस्थाओं के द्वारा मुखर्जी नगर में डांडिया का प्रोग्राम करवाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर बिना आधार कार्ड चेक किए कार्यक्रम में प्रवेश दे रहे थे…….”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें