“राहुल गांधी के शब्द हिंदू धर्म और बिहार की संस्कृति के प्रति उनका तिरस्कार दर्शाते हैं: भाजपा”, द प्रिंट, अक्टूबर 30, 2025
“भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में टिप्पणी को लेकर बुधवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस नेता के शब्द हिंदू धर्म, छठ पूजा और बिहार की संस्कृति के प्रति उनके ‘‘तिरस्कार और घृणा’’ को दर्शाते हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने मोदी की छठ पूजा के प्रति श्रद्धा को ‘‘ड्रामा’’ कहने के लिए गांधी की निंदा करते हुए कहा कि बिहार की जनता ‘‘बिहार की संस्कृति और आस्था के प्रतीक छठ महापर्व के अपमान’’ के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी हार सुनिश्चित करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘छठ पूजा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत लोगों की इस छठ महापर्व में आस्था को लेकर उन्होंने (गांधी) अपनी टिप्पणी में जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह निंदनीय है। बिहार के लोग स्तब्ध और गुस्से में हैं……”
पूरा लेख द प्रिंट पर पढ़ें
