“सोनीपत की अंजलि ने राहुल गाँधी के दावे की निकाली हवा, कहा- मेरे वीडियो का गलत इस्तेमाल: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में चीनी माल का झूठ भी हुआ था बेनकाब”, ऑपइंडिया, नवंबर 05, 2025
“कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी का ‘वोट चोरी’ वाला हाइड्रोजन बम फुस्स साबित हो गया। हरियाणा के सोनीपत की जिस महिला वोटर का वीडियो चलाकर राहुल गाँधी ने वोट चोरी का आरोप लगाया था, उस महिला ने ऑपइंडिया के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में राहुल गाँधी के दावे को खारिज कर दिया। महिला वोटर का नाम अंजलि है और वो हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं।
सोनीपत की अंजलि त्यागी ने कहा कि मेरे वीडियो का गलत संदर्भ में इस्तेमाल किया गया। मैं राहुल गाँधी के आरोपों से सहमत नहीं हूँ।
इससे पहले भी राहुल गाँधी ने अपने प्रोपेगेंडा के तहत दावा कर चुके हैं कि भारत में वर्तमान में कोई मैन्युफैक्चरिंग नहीं होती और सब कुछ चीन से आता है। इस दावे को सच बताते हुए राहुल गाँधी एक वीडियो भी जारी करते हैं, जिसमें नेहरू प्लेस की एक लैपटॉप-रिपेयरिंग की दुकान में बैठकर दो कारीगर पर ये दावा थोपते हैं। देखिए, कैसे ऑपइंडिया की ग्राउंड रिपोर्ट में उनका वो दावा भी थोथा निकला था…..”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें
