“ ‘3 RDX बम लगाए हैं, 2:30 बजे ब्लास्ट होगा’: पंजाब के 6 जिला अदालतों को ‘अजमल अब्दुल राज’ के नाम से आया धमकी भरा मेल, जाँच में निकले विदेशी लिंक”, ऑपइंडिया, जनवरी 09, 2026
“पंजाब के लिए गुरुवार (8 जनवरी 2026) का दिन बेहद तनावभरा रहा। लुधियाना, फिरोजपुर, मानसा और मोगा समेत राज्य के 6 जिलों के कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने की ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सुरक्षा के मद्देनजर तुरंत अदालतों को खाली कराया गया और घंटों तक कामकाज ठप रहा। हालाँकि, पुलिस और बम निरोधक दस्तों (BDDS) की लंबी तलाशी के बाद कहीं भी विस्फोटक नहीं मिला और ये धमकियाँ फर्जी साबित हुईं। अब जाँच में पता चला है कि ये धमकी भरे ईमेल जर्मनी और ऑस्ट्रिया से भेजे गए थे।
कोर्ट में अफरा-तफरी और ‘सुसाइड अटैक’ की धमकी
धमकी मिलने के बाद सबसे ज्यादा दहशत लुधियाना जिला कोर्ट में दिखी, जहाँ 2021 में पहले भी ब्लास्ट हो चुका है। यहाँ जज और वकील बीच में ही सुनवाई छोड़कर बाहर निकल आए।
ईमेल भेजने वाले ने अपना नाम ‘अजमल अब्दुल राज’ बताया था और दावा किया था कि उसने परिसर में तीन RDX बम लगाए हैं और वह आत्मघाती हमला करने वाला है। वहीं, रोपड़ कोर्ट को मिली ईमेल में भेजने वाले ने खुद को श्रीलंका के आतंकी संगठन ‘LTTE’ से जुड़ा बताया था……”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें
