“तुर्कमान गेट में हुई पत्थरबाजी पर पुलिस का शिकंजा, एक और आरोपी मोहम्मद इमरान गिरफ्तार; जांच जारी”, सुदर्शन न्यूज़, जनवरी 09, 2026
“राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इस प्रकरण में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान मोहम्मद इमरान के रूप में हुई है। इसके साथ ही अब तक इस मामले में 12 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि अन्य संदिग्धों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है।
क्या है पूरा मामला
यह घटना 7 जनवरी की सुबह की है, जब दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश पर नगर निगम (MCD) ने तुर्कमान गेट क्षेत्र में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की थी। यह इलाका रामलीला मैदान के आसपास स्थित है। पुलिस के मुताबिक, कार्रवाई से पहले शांति बनाए रखने के लिए स्थानीय लोगों और अमन कमेटी के साथ कई दौर की बातचीत की गई थी। अभियान सुबह के समय शुरू किया गया था।
अचानक बढ़ा तनाव, हुई पत्थरबाजी
अतिक्रमण हटाने का काम शुरू होते ही वहां करीब 100 से 150 लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस ने अधिकांश लोगों को समझाकर वहां से हटा दिया, लेकिन कुछ उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों और निगम कर्मचारियों पर पत्थर और कांच की बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। इस हिंसा में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आ सकी…..”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें
