“ ‘TMC बंगाल के लोगों से निकाल रही दुश्मनी’: ममता सरकार पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- जनता महा-जंगलराज को विदा करने को तैयार”, ऑपइंडिया, जनवरी 18, 2026
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (18 जनवरी 2026) को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले स्थित सिंगूर में ₹830 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में भारी संख्या में जनता की भीड़ जुटी। प्रधानमंत्री ने इस जनसैलाब को संबोधित करते हुए बंगाल की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि अब बंगाल भी TMC के महा-जंगलराज को विदा करने के लिए तैयार है।
बंगाल की जनता को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेरा निरंतर प्रयास रहता है कि बंगाल के नौजवानों, किसानों, माताओं-बहनों की हर संभव सेवा करूँ। लेकिन यहाँ की TMC सरकार… केंद्र सरकार की योजनाओं को आप तक ठीक से पहुँचने ही नहीं देती। TMC तो बंगाल के लोगों से अपनी दुश्मनी निकाल रही है! TMC यहाँ के नौजवानों, यहाँ की माताओं-बहनों, यहाँ के किसानों से दुश्मनी ठाने हुए है।”
TMC मछुआरों से दुश्मनी निकाल रही: पीएम मोदी
खासकर बंगाल के मछुआरे परिवारों पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बंगाल के मछुआरों से TMC कैसे अपनी दुश्मनी निकाल रही है, इसका मैं आपको एक उदाहरण देता हूँ। बंगाल में लाखों परिवार मछली के काम से जुड़े हुए हैं। यहाँ से अभी जितनी मछली एक्सपोर्ट होती हैं, उससे कहीं अधिक संभावनाएँ यहाँ है, यहाँ के मछुआरे भाई-बहनों में वो ताकत है। इसके लिए जरूरी है कि मछुआरे भाई-बहनों को मदद और बेहतर टेक्नोलॉजी मिले……”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें
