“PM मोदी ने एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट ‘इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस’ का किया उद्घाटन, 150+ देशों के प्रतिनिधि शामिल: 6G, सैटेलाइट कम्युनिकेशन और AI पर होगा फोकस”, ऑपइंडिया, अक्टूबर 08, 2025
“दिल्ली की यशोभूमि में पीएम मोदी ने इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस 2025 के 9वें संस्करण का उद्घाटन किया। 11 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम को एशिया का सबसे बड़ा टेक इंवेंट माना जा रहा है। इसका आयोजन दूरसंचार विभाग और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया मिलकर किया है। इसका थीम है ‘इनोवेट टू ट्रांसफॉर्म’
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज पूरी दुनिया भारत की क्षमता को पहचान रही है। हमारे पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा दूरसंचार बाजार है। दूसरा का सबसे बड़ा 5G बाजार यहीं है। बाजार के साथ-साथ हमारे पास जनशक्ति, गतिशीलता और मानसिकता भी है।”
उन्होंने कहा, “उद्योग और निवेश को बढ़ावा देने की मानसिकता में भी भारत अग्रणी है। भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था, सरकार का स्वागतयोग्य दृष्टिकोण और व्यापार में आसानी की नीतियां, इन सभी ने भारत को एक निवेश-अनुकूल देश के रूप में स्थापित किया है… इसलिए, मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि भारत में निवेश, नवाचार और निर्माण के लिए यह सबसे अच्छा समय है…….”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें