“नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, खालिस्तानी तत्वों के जरिये हिंदुओं और सिखों में दरार डालने में जुटा”, जागरण, नवंबर 15, 2025
“भारत को अस्थिर करने के लिए पाकिस्तान एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। देश में अमन चैन व भाईचारे को भंग करने में वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता।
पाकिस्तान ने नए पैंतरे में हिंदुओं और सिखों के बीच दरार पैदा करने के लिए खालिस्तानी तत्वों को भड़काने का काम शुरू किया है। खुद को सिखों का मित्र और समर्थक बताकर पाकिस्तान खालिस्तानी अलगाववादियों को फंडिंग और समर्थन देकर दुनियाभर में सिखों की साख को खराब करने की साजिश रच रहा है।
खालसा वोक्स की एक रिपोर्ट में पाकिस्तान के नापाक इरादों की बानगी पेश की है। रिपोर्ट में कहा गया कि पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब में गुरु नानक देव की जयंती समारोह में शामिल होने गए हिंदू तीर्थयात्रियों का तिरस्कार करके लौटा दिया गया……”
पूरा लेख जागरण पर पढ़ें
