“जम्मू-कश्मीर में पाक घुसपैठ से शुरू हुआ था आतंकवाद, हिंदुओं और सिखों का हुआ था कत्लेआम; पढ़ें ब्लैक डे की कहानी”, जागरण, अक्टूबर 23, 2025
“अक्टूबर 1947 में पाकिस्तान ने कश्मीर पर हमला किया, जिसने कश्मीर की भौगोलिक और सांस्कृतिक स्थिति को हमेशा के लिए बदल दिया।
भारत हर साल 22 अक्टूबर को मनाता है ब्लैक डे
इसी हमले के साथ जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद की शुरुआत हुई, जो आज तक जारी है। भारत हर साल 22 अक्टूबर को पाकिस्तान की इस कार्रवाई के विरोध में “ब्लैक डे” मनाता है और इस हमले की निंदा करता है।
1947 में इसी दिन पाकिस्तान समर्थित पश्तून जनजातियों ने पाक सेना के साथ मिलकर मुजफ्फराबाद से कश्मीर पर हमला किया था। तब कश्मीर के महाराजा की जम्मू-कश्मीर राज्य सेना ने उनसे मोर्चा लिया था……”
पूरा लेख जागरण पर पढ़ें
