“12-15 साल की हिंदू लड़कियों के साथ… सालों से पाकिस्तान के सूफी दरगाह में हो रहा था ये काम”, पत्रिका, दिसंबर 05, 2025
“पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने वाला नहीं है। आतंकिस्तान की करतूत पूरी दुनिया जानती है। धर्म के नाम पर इस्लाम का ढिंढोरा पीटना उसकी पुरानी आदत है। इसी आड़ में वह हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर रहा है।
सूफी दरगाह धर्म बदलने का ‘बदनाम’ सेंटर
पाकिस्तान में सूफी दरगाह हिंदू लड़कियों के धर्म बदलने का ‘बदनाम’ सेंटर बन गया है। एक बड़े माइनॉरिटी राइट्स ऑर्गेनाइजेशन ने खुलासा करते हुए बताया कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित सूफी दरगाह में निचली जाति की कम उम्र की हिंदू लड़कियों और महिलाओं जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। यह खेल सालों से चल रहा है।
हिंदू बेटी ने घर के बाहर कदम रखा तो लौटने का…
पाकिस्तान के सिंध में भील, मेघवार और कोहली जैसे आदिवासी हिंदू समुदाय वर्षों से रहती है। उनका कहना है कि उनकी बेटियों का अपहरण किया जाता है, उन्हें जबरन ले जाया जाता है और मजबूर करके धर्म परिवर्तन कराया जाता है। वहीं वॉइस ऑफ पाकिस्तान माइनॉरिटी (VOPM) रिपोर्ट के मुताबिक, इन लड़कियों में कई नाबालिग होती हैं, जिनकी उम्र सिर्फ 12 से 15 साल होती है…….”
पूरा लेख पत्रिका पर पढ़ें
