“पाकिस्तान की बेशर्मी देखिए, पहले हिंदुओं को बॉर्डर से लौटाया और अब खुलेआम बोल रहा झूठ, भारत पर ही लगा दिया आरोप”, नवभारत टाइम्स, नवंबर 07, 2025
“पहले जेहादी एजेंडा चलाना और फिर बाद में खुलेआम झूठ बोलकर उसे नकार देने में पाकिस्तान का कोई मुकाबला नहीं है। पाकिस्तान ने पहले तो गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर ननकाना साहिब जाने की इच्छा रखने वाले हिंदुओं को धर्म के आधार पर बॉर्डर पार करने से रोक दिया। अब पाकिस्तान बेशर्मी से खुलेआम झूठ बोलने पर उतर आया है और उसने उन रिपोर्टों का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि हिंदू समुदाय के सदस्यों को धार्मिक आधार पर प्रवेश से रोका जा रहा है।
भारत से जाने वाले श्रद्धालुओं ने बताया था कि उनके पास सारे वैध दस्तावेज होने के बावजूद पाकिस्तानी अधिकारियों ने यह कहकर एंट्री देने से मना कर दिया कि उनके कागजात पर धर्म की जगह सिख नहीं लिखा है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों को गलत बताया है। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ताहिर हुसैन अंद्राबी ने एक बयान में कहा, पाकिस्तान हिंदू समुदाय के सदस्यों को अपने क्षेत्र में प्रवेश से वंचित करने के निराधार और भ्रामक आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।
पाकिस्तान ने बताया बेबुनियाद आरोप
पाकिस्तान मीडिया आउटलेट जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने आगे कहा कि ये दावे पूरी तरह से निराधार हैं और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने और एक ऐसे मामले को राजनीतिकरण करने का प्रयास है जो पूरी तरह के प्रशासनिक प्रकृति का था। अंद्राबी ने बताया कि नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने बाबा गुरु नानक देव जी की जयंती समारोह में भाग लेने के लिए भारत से 2400 से अधिक सिख तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया थ…..”
पूरा लेख नवभारत टाइम्स पर पढ़ें
