“बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, पेट्रोल पंप पर गाड़ी से कुचलकर मार डाला”, जागरण, जनवरी 17, 2026
“बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वह एक पेट्रोल पंप पर काम करता था और बिना पैसे दिए भाग रही गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान गाड़ी ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना शुक्रवार को बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले में हुई। पुलिस के अनुसार, यह मामला पेट्रोल का भुगतान किए बिना भागने से जुड़ा है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय रिपन साहा के रूप में हुई है।रिपन साहा करीम फिलिंग स्टेशन, गोलंदा मोड़ पर काम कर रहा था। यह जानकारी बांग्लादेश के अखबार द डेली स्टार ने पुलिस के हवाले से दी है।
कैसे हुई घटना?
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 4.30 बजे एक काली एसयूवी गाड़ी पेट्रोल पंप पर आई। गाड़ी में करीब 5000 टका (लगभग 3710 रुपये) का ईंधन डलवाया गया। जब चालक बिना पैसे दिए गाड़ी लेकर जाने लगा, तो रिपन साहा ने उसे रोकने की कोशिश की और गाड़ी के सामने खड़ा हो गया। आरोप है कि चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी और रिपन को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। उसकी वहीं मौत हो गई…….”
पूरा लेख जागरण पर पढ़ें
