“ ‘हम लाचार हैं’… बांग्लादेश में पीट-पीटकर मारे गए हिंदू व्यक्ति के पिता ने सुनाई आपबीती”, जागरण, दिसंबर 20, 2025
“बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में शुक्रवार को भीड़ द्वारा पीट-पीटकर एक हिंदू व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय दीपू चंद्र दास के रूप में हुई है जिसे बेरहमी से पीटने के बाद पेड़ से बांधकर जला दिया गया। अब इस घटना के बारे में मृतक दीपू के पिता रविलाल दास ने बात की है और इस स्थिति पर निराशा व्यक्त की है।
आरोप है कि दीपू चंद्र विश्व अरबी भाषा दिवस के अवसर पर कारखाने में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की। इसके बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया और गुस्साई भीड़ ने उसकी हत्या कर दी।
एनडीटीवी से बात करते हुए रविलाल दास ने बताया कि उनके बेटे के शव को पेड़ से बांधकर आग लगा दी गई थी। उन्होंने कहा कि परिवार को इस घटना के बारे में सबसे पहले फेसबुक पर पता चला, और धीरे-धीरे और भी लोग इसके बारे में बात करने लगे। एनडीटीवी ने रविलाल के हवाले से इस घटना को भयानक बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि फिर उन्होंने उस पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। उसका जला हुआ शव बाहर छोड़ दिया गया….”
पूरा लेख जागरण पर पढ़ें
