“दिल्ली सरकार की घोषणा: 1,800 विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं को मिलेगा मासिक भत्ता”, जागरण, अक्टूबर 03, 2025
“दिल्ली-एनसीआर में रहते हजारों कश्मीरी हिंदू विस्थापितों को मिलने वाले मासिक भत्ता मामले में बड़ी रेखा गुप्ता सरकार ने बड़ी राहत दी है। पूर्ववर्ती आप सरकार द्वारा लाभार्थियों के लिए तय किए गए आय की सीमा की अनिवार्यता के अवरोध को हटा दिया है। इससे अब विस्थापितों को केंद्र व दिल्ली सरकार का संयुक्त भत्ता मिलने का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि 18 माह से रूके हुए भत्ते का भी पूरा भुगतान होगा। साथ ही अब इस मद में नए पंजीयन भी कराए जा सकेंगे।
500 से अधिक परिवारों को मिलेगा लाभ
उनके हित में लिए गए इस बड़े निर्णय की कश्मीरी विस्थापित हिंदुओं ने सराहना की है। इसी वर्ष जुलाई में उनका प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के साथ ही मंत्री आशीष सूद से मिला था तथा व्यवस्था बदहाली का जिक्र करते हुए राहत की मांग की थी। तभी मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया था कि इस दिशा में ठोस निर्णय लिए जाएंगे।
आतंकवाद के कारण कश्मीर से विस्थापित होकर दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले 1,800 विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं को अब सरकार के इस निर्णय से जहां बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, नए पंजीयन से 500 से अधिक नए विस्थापित हिंदू परिवार भी इस योजना के दायरे में आएंगे…….”
पूरा लेख जागरण पर पढ़ें