“MP News: सागर में दो मोहल्लों से लगातार पलायन कर रहे हिंदू परिवार, बार-बार विवाद बना कारण”, जागरण, अक्टूबर 30, 2025
“मध्य प्रदेश में सागर के शुक्रवारी और शनिचरी मोहल्लों से हिंदू परिवारों के पलायन का एक जैसा पैटर्न रहा है। सामने आ रहा है कियहअचानक नहीं हुआ। पिछले पांच-छह वर्षों में पलायन की प्रवृत्ति तेज हुई है।
पलायन कर चुके परिवारों ने बताया कि मुस्लिम आबादी बढ़ जाने के बाद माहौल ही बदल गया। मोहल्ले की गलियों में मस्जिद, मदरसे, मांस की दुकानें और कबाड़ का काम शुरू हो गया। जगह संकरी होने के साथ राह चलते मुस्लिम वर्ग के लोग विवाद करने लगे।
क्यों पलायन कर रहे हिंदू परिवार
भीड़ मारने-पीटने पर उतारू होने लगी। रोज की मुश्किलों से तंग आकर हिंदू परिवारों ने पलायन करना शुरू कर दिया। मध्य प्रदेश के सागर जिला मुख्यालय पर मुस्लिम बहुल शुक्रवारी व शनिचरी मोहल्लों से पांच वर्षों में 68 हिंदू परिवारों के पलायन कर जाने का मामला सामने आया है……”
पूरा लेख जागरण पर पढ़ें


