“मप्र: चंदेरी नगरपालिका के 153 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को हटाया गया, धर्मांतरण की चेतावनी दी”, द प्रिंट, अक्टूबर 14, 2025
“अशोकनगर (मध्यप्रदेश), 14 अक्टूबर (भाषा) अशोकनगर जिले के चंदेरी नगरपालिका से हटाए गए करीब 153 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें 10 दिनों के भीतर बहाल नहीं किया गया, तो वे सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन को बाध्य होंगे।
इस चेतावनी से पहले इन कर्मचारियों ने प्रशासन से सामूहिक धर्म परिवर्तन की अनुमति मांगी थी, जिसे यह कहते हुए खारिज कर दिया गया कि संविधान उसे ऐसी इजाजत देने की अनुमति नहीं देता।
इन दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर सामूहिक धर्म परिवर्तन की अनुमति के लिए आवेदन दिया और आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अधिकांश पार्षदों की मिलीभगत से 153 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया है, जिससे उनके परिवार ‘भुखमरी की कगार’ पर आ गए हैं…….”
पूरा लेख द प्रिंट पर पढ़ें