“दिल्ली को समझ रखा था खाला का घर, दिन में मांगते थे भीख; फर्जी कागजातों संग 10 बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर दबोचे गए”, सुदर्शन न्यूज़, अक्टूबर 08, 2025
“राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की विदेशी शाखा (Foreigners’ Branch) ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बांग्लादेश के 10 ट्रांसजेंडर नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो न केवल अवैध रूप से भारत में रह रहे थे बल्कि दिन में भीख मांगने और रात में आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त थे।
उत्तर-पश्चिम जिले के विदेशी प्रकोष्ठ ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर इन सभी को पकड़ा। इनमें से आठ आरोपियों को शालीमार बाग थाना क्षेत्र से और दो को महिंद्रा पार्क थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये सभी लोग कई वर्षों से राजधानी में अवैध रूप से रह रहे थे।
जांच के दौरान पता चला कि सभी आरोपियों ने महिला की तरह दिखने के लिए जेंडर-अफर्मिंग सर्जरी (Gender-Affirming Surgery) करवाई थी। वे रोज़ाना मेकअप, साड़ी-सलवार और गहनों का उपयोग कर खुद को महिला के रूप में प्रस्तुत करते थे ताकि पहचान छिपाई जा सके। दिन के समय वे ट्रैफिक सिग्नलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भीख मांगते थे, जबकि रात को आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल रहते थे……”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें