“गुमशुदा युवती का शव नदी में मिला, परिजनों ने लव जिहाद व गैंगरेप के आरोप लगाए, बाजार बंद कराए”, दैनिक भास्कर, सितम्बर 30, 2025
“सोमवार सुबह पचोर के नेवज नदी स्थित स्टॉप डेम में 22 साल की एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा और शव को बाहर निकाला गया। मृतका की पहचान पुरानी पचोर निवासी एक युवती के रूप में हुई, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने रविवार को थाने में दर्ज करवाई थी। जैसे ही शव की शिनाख्त हुई, परिजन अस्पताल पहुंचे और हत्या व गैंगरेप का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया।
परिजनों ने पोस्टमॉर्टम फार्म पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया और कथित आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग की। थोड़ी ही देर में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति को गंभीर होता देख थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया और तहसीलदार आनंद जायसवाल ने परिजनों से चर्चा की और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कराई। तनाव की आशंका को देखते हुए सारंगपुर, ब्यावरा, टेलन व करनवास से अतिरिक्त पुलिस बल पचोर बुलाया गया। सोमवार को डॉक्टर्स के पैनल ने पुलिस को शॉर्ट पीएम रिपोर्ट सौंपी।
एसपी अमित सुरेश तोलानी ने बताया कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के मुताबिक दुष्कर्म और हत्या के साक्ष्य नहीं मिले। पुलिस इस पूरे मामले में हर एंगल से जांच कर रहे हैं। अस्पताल में भी परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया था। उनका कहना था कि जब शव तीन दिन बाद मिला, तो वे तीन दिन और इंतजार कर लेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। चार घंटे तक चले गतिरोध के बाद शाम को अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए और शव का अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों ने बताया कि मृतका शनिवार शाम अपनी सहेली के साथ दवाई लाने घर से निकली थी। सहेली ने उसे मेडिकल स्टोर के सामने छोड़ा। सीसीटीवी फुटेज में वह मेडिकल के बाहर खड़ी दिखाई दी और फिर अकेले आगे जाती हुई नजर आई। इसके बाद वह लापता हो गई…….”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें