“4000 वर्ग मीटर खाली, 32 बुलडोजर, 200 ट्रक मलबा… रातभर चला बुलडोजर महाएक्शन; फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास किए गए अतिक्रमण ध्वस्त”, सुदर्शन न्यूज़, जनवरी 07, 2025
“दिल्ली के घनी आबादी वाले इलाके में स्थित फैज़-ए-इलाही मस्जिद के आसपास वर्षों से फैले अवैध कब्जों पर नगर निगम (एमसीडी) ने कड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार देर रात शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार सुबह तक लगातार जारी रहा. इस अभियान में 30 से अधिक बुलडोजरों का एक साथ प्रयोग किया गया और पूरे क्षेत्र में भारी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी गई. प्रशासनिक टीम के साथ सैकड़ों पुलिसकर्मी पूरी रात मौके पर डटे रहे.
एमसीडी अधिकारियों के अनुसार मस्जिद परिसर के चारों ओर कई प्रकार के गैरकानूनी निर्माण खड़े कर लिए गए थे. इनमें दुकानें, एक मैरिज हॉल तथा अन्य पक्के ढांचे शामिल थे. अदालत के आदेश के पालन में इन संरचनाओं को हटाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से अभियान चलाया गया. देर रात लगभग एक बजे निगम की टीम मशीनरी के साथ इलाके में पहुंची और तत्काल ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.
स्थानीय मस्जिद समिति का कहना था कि आसपास की जमीन पर उनका अधिकार है और यह वक्फ बोर्ड की संपत्ति के अंतर्गत आती है. लेकिन जांच के दौरान कमेटी इस कब्जे से जुड़े वैध कागजात पेश नहीं कर सकी. इसके बाद एमसीडी की तरफ से नियमानुसार नोटिस जारी किया गया. तय समयसीमा समाप्त होने पर कानूनी प्रक्रिया के तहत बुलडोजर कार्रवाई अमल में लाई गई…….”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें
