“मसूद अजहर का नया ‘जैश-ए-मोहम्मद’… , हिंदू महिलाओं को टारगेट करने के लिए बनाया प्लान B”, नवभारत टाइम्स, अक्टूबर 30, 2025
“पाकिस्तान का खूंखार आतंकवादी मसूद अजहर एक बार फिर से खतरनाक साजिश रचने जा रहा है। बताया जा रहा है कि उसका संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ एक ऐसी ‘महिला ब्रिगेड’ का गठन कर रहा है जो कि भारत में ‘हिंदू महिलाओं’ और महिला पत्रकारों को टारगेट करेगा। बहावलपुर के मरकज उस्मान-ओ-अली में एक धार्मिक उपदेश में, अजहर ने ब्रिगेड की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा और वे वैश्विक जिहाद में शामिल होंगे। मसूद अजहर इस महिला ब्रिगेड की जिम्मेदारी अपनी बहन को देने जा रहा है।
महिला ब्रिगेड को “दौरा-ए-तस्किया” का कोर्स कराया जाएगा
मसूद अजहर ने कहा कि यह ब्रिगेड भारतीय सशस्त्र बलों में “हिंदू महिलाओं” और उन महिला पत्रकारों का मुकाबला करने के लिए बनाई जा रही है, जिन्हें उसने अपने संगठन के खिलाफ खड़ा करने का आरोप लगाया है। अजहर ने कहा कि वह महिला जिहादियों को उनके खिलाफ लड़ने के लिए संगठित करेगा। जमात-उल-मोमिनात के सदस्यों को बहावलपुर के मरकज उस्मान-ओ-अली में 15 दिनों का “दौरा-ए-तस्किया” कोर्स कराया जाएगा। इसके बाद उन्हें जिहाद सिखाने के लिए दो हफ़्ते का एक और कोर्स कराया जाएगा।
हमारी महिलाओं को कब्र से सीधे जन्नत होगी नसीब: मसूद अजहर
मसूद अजहर ने ये भी कहा कि जमात-उल-मोमिनात में शामिल होने वाली महिलाएं मृत्यु के बाद कब्र से सीधे जन्नत जाएंगी और आगे कहता है कि जैश-ए-मोहम्मद के पुरुष मुजाहिद इस नई महिला ब्रिगेड के साथ खड़े होंगे। आतंकवाद पर नकेल कसने के पाकिस्तान ी दावों का खंडन करते हुए, अजहर ने घोषणा की कि पाकिस्तान के हर जिले में जमात-उल-मोमिनात की शाखाएं स्थापित की जाएंगी और प्रत्येक शाखा का नेतृत्व एक ऐसे व्यक्ति द्वारा किया जाएगा जो संगठन में महिलाओं की भर्ती के लिए जिम्मेदार होगा…..”
पूरा लेख नवभारत टाइम्स पर पढ़ें


