“समुद्री प्रदूषण से निपटने की ताकत बढ़ी; भारतीय तटरक्षक बल को मिला पहला स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रण पोत ‘समुद्र प्रताप’”, सुदर्शन न्यूज़, दिसंबर 24, 2025
“भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने 23 दिसंबर 2025 को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) में अपने पहले प्रदूषण नियंत्रण पोत (Pollution Control Vessel) ‘यार्ड 1267 समुद्र प्रताप’ को आधिकारिक रूप से शामिल किया। दो पीसीवी परियोजना के अंतर्गत बने इस पोत का बेड़े में शामिल होना भारत की समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया क्षमता को नई मजबूती देता है और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक अहम उपलब्धि है।
‘समुद्र प्रताप’ भारतीय तटरक्षक बल का पहला ऐसा प्रदूषण नियंत्रण पोत है, जिसे देश में ही डिजाइन और निर्मित किया गया है। पोत की डिलीवरी एक औपचारिक समारोह के दौरान की गई, जिसमें तटरक्षक बल के वरिष्ठ अधिकारी और गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के गणमान्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।
यह पोत अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है। इसमें 30 मिमी CRN-91 गन, दो 12.7 मिमी स्टेबलाइज्ड रिमोट कंट्रोल गन (फायर कंट्रोल सिस्टम सहित), स्वदेशी इंटीग्रेटेड ब्रिज सिस्टम, इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम, ऑटोमेटेड पावर मैनेजमेंट सिस्टम, शाफ्ट जनरेटर, सी बोट डेविट, पीआर बोट विद डेविट और उच्च क्षमता वाली बाहरी अग्निशमन प्रणाली शामिल हैं…..”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें
