“विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने किया शस्त्र पूजन:मनावर में दुर्गा पांडालों में तलवार-फरसा लेकर पहुंचे लोग”, दैनिक भास्कर, सितम्बर 28, 2025
“मनावर नगर में रविवार रात विश्व हिंदू परिषद ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 10 स्थित भगतसिंह मार्ग पर हमराज मित्र मंडल के माँ दुर्गा माता पांडाल में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन और शस्त्रों के पूजन से किया गया। इस दौरान लोग तलवार और भाला लेकर पूजन के लिए पहुंचे।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रदीप सोनी ने भारतीय संस्कृति में शस्त्रों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भगवान राम ने वनवास के समय अपने राजसी वस्त्र और पद त्याग दिए थे, लेकिन धनुष-बाण और अयोध्या की मिट्टी साथ रखी थी, जिससे उन्होंने दैत्यों का संहार किया। सोनी ने यह भी कहा कि सभी देवी-देवताओं के हाथों में कोई न कोई शस्त्र अवश्य होता है।
संजय जौहर ने कहा कि शस्त्र पूजन का यह पर्व हमें अपने घरों में शस्त्र रखने की प्रेरणा देता है। मातृशक्ति की विभाग संयोजिका ज्योति वर्मा ने महिलाओं से शक्ति की आराधना के इस पर्व पर सामर्थ्यवान बनने का संकल्प लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माताएं, बहनें, भाई और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे…….”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें