“बलिया में धर्म परिवर्तन कराने वाला गिरफ्तार:नौकरी-पैसे का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने को प्रेरित करने का आरोप”, दैनिक भास्कर, अक्टूबर 11, 2025
“बलिया पुलिस ने धर्म परिवर्तन को प्रेरित करने के आरोप में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक बाइबिल पुस्तक और एक दान पात्र (ऑफरिंग बैग) बरामद किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
भीमपुरा थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आलोक कुमार नामक व्यक्ति किड़िहरापुर गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां आया था। आलोक कुमार पर ईसाई धर्म का प्रचार करने और लोगों को यह कहने का आरोप है कि ईसाई धर्म अपनाने पर उन्हें रुपये, नौकरी और आवास मिलेगा। शिकायत में यह भी कहा गया है कि वह हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ने के लिए प्रेरित कर रहा था।
इस शिकायत के आधार पर भीमपुरा थाने में मु0अ0स0 221/2025 धारा 196, 299 बी.एन.एस और 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ल और क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता के पर्यवेक्षण में भीमपुरा पुलिस टीम इस मामले की जांच कर रही थी…….”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें