“तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में बड़ा घोटाला, 5 साल तक 68 लाख किलो नकली घी की सप्लाई; CBI जांच में चौंकाने वाला खुलासा”, सुदर्शन न्यूज़, नवंबर 10, 2025
“देशभर में श्रद्धालुओं की आस्था के प्रतीक तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के लड्डू प्रसाद से जुड़ा बड़ा घोटाला सामने आया है। सीबीआई की जांच में खुलासा हुआ है कि उत्तराखंड की एक डेयरी ने पांच वर्षों तक मंदिर को नकली घी की आपूर्ति की। बताया जा रहा है कि मंदिर प्रशासन को करीब 68 लाख किलो कृत्रिम घी भेजा गया, जिसकी कुल कीमत लगभग 250 करोड़ रुपये है।
नकली घी की आपूर्ति का खुलासा, रासायनिक पदार्थों से तैयार किया जाता था ‘घी’
सीबीआई की विशेष जांच टीम (SIT) के अनुसार, उत्तराखंड के भगवानपुर स्थित ‘भोले बाबा ऑर्गेनिक डेयरी’ ने वर्ष 2019 से 2024 तक तिरुपति मंदिर को घी की सप्लाई की। जांच में सामने आया कि इस डेयरी ने न तो असली दूध खरीदा और न ही मक्खन, बल्कि मोनोडाईग्लिसराइड्स और एसिटिक एसिड एस्टर जैसे रासायनिक तत्वों से कृत्रिम घी तैयार किया।
जांच एजेंसी ने आरोपी अजय कुमार सुगंध को गिरफ्तार किया है, जो इन रासायनिक पदार्थों की सप्लाई डेयरी को करता था। सीबीआई का कहना है कि यह सिर्फ वित्तीय धोखाधड़ी नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ है…..”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें
