“कुपवाड़ा में सेना का बड़ा ऑपरेशन, केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम; दो आतंकी ढेर”, सुदर्शन न्यूज़, नवंबर 08, 2025
“जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में चलाए गए ऑपरेशन ‘पिंपल’ के दौरान सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ शुक्रवार देर रात से जारी थी, जो इलाके में घुसपैठ की ताज़ा कोशिश को रोकने के उद्देश्य से शुरू की गई थी।
घुसपैठ की सूचना पर शुरू हुआ संयुक्त अभियान
सेना की चिनार कोर ने अपने आधिकारिक एक्स (X) अकाउंट पर जानकारी दी कि 7 नवंबर 2025 को सुरक्षा एजेंसियों को केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की सूचना मिली थी। इसी आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया।
सुरक्षाबलों ने इलाके में संदिग्ध हलचल देखी और आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। इस पर आतंकियों ने जवाबी गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद तीव्र मुठभेड़ छिड़ गई…….”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें
