“उद्धव की शिवसेना बोली-भारत को हिंदू पाकिस्तान बनाया जा रहा:सामना में लिखा- मोदी और शाह देश को टुकड़ों में बांटकर जाएंगे”, दैनिक भास्कर, अक्टूबर 04, 2025
“शिवसेना उद्धव के मुखपत्र सामना में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुखपत्र में लिखा गया- मोदी-शाह का राज एक दिन जाएगा, लेकिन जाते-जाते वह देश को टुकड़ों में बांटकर जाएंगे।
सामना में लिखा गया है कि पिछले दस सालों में भारत में हिंदू और मुसलमान दो अलग-अलग राष्ट्र बन गए हैं। यह माहौल बंटवारे जैसा है। शिवाजी के इतिहास को बदलना, हिंदू-मुसलमानों के लिए अलग दुकानों की मांग करना।
सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने इस लेख में लिखा- यह सब एक सोची-समझी मूर्खता है, जो भारत को हिंदू पाकिस्तान की ओर धकेल रही है……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें