“जबलपुर में लव जिहाद, असलम अरविंद बनकर 5 साल तक महिला से करता रहा गंदी हरकत”, हिंदुस्तान, अक्टूबर 09, 2025
“मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। यहां असलम अरविंद बनकर शादीशुदा युवती से मिला और उससे दोस्ती की और शादी का झांसा देकर पिछले 5 वर्षों से उसका शारीरिक और दैहिक शोषण कर रहा था। युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया और ज्योति के साथ मारपीट कर चुप रहने की धमकी दी। परेशान होकर युवती ने हिंदू धर्म सेवा की महिलाओं से संपर्क किया और युवक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। उसके पश्चात आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
जबलपुर जिले के अधरतला थाना क्षेत्र के महाराजपुर में वर्तमान में रह रही पीड़िता ने हिन्दू धर्म सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ थाने पर शिकायत की है। उसने बताया कि वह रिछाई कमर्शियल क्षेत्र स्थित साधना मेमर्स में सीमेंट की बोरी बनाने का काम करती थी। इस दौरान उसकी मुलाकात वहीं काम करने वाले असलम खान से हुई, जिसने अपना नाम अरविंद रघुवंशी बताया। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हुए और इस दौरान असलम उर्फ अरविंद ने सरिता से शादी करने का वादा किया।
अरविंद रघुवंशी नाम का फर्जी आधारकार्ड का उपयोग कर सरिता के मकान मालिक से सांठ गांठ कर वह सरिता के साथ रहने लगा। इस दौरान वह लगातार सरिता का दैहिक शोषण करता रहा। जब सरिता को पता चला कि वह अरविंद नहीं असलम है, तो उसने उसका विरोध किया पर असलम ने उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। जब युवती इस बात के लिए तैयार नही हुई तो असलम उसे मारपीट कर अपने मूल घर फतेहपुर उत्तर प्रदेश भाग गया……”
पूरा लेख हिंदुस्तान पर पढ़ें