“Indore: टी. राजा ने इंदौर में कहा- इंदौर लव जिहाद का अड्डा बन गया, लव जिहादियों को ठोकने का नशा करो”, अमर उजाला, अक्टूबर 03, 2025
“राजा ने कहा कि अब देश का रावण लव जिहादी है जो देश के नौजवानों को गुमराह कर रहा है। लव जिहादी धर्मांतरण करता है। युवा इंस्टाग्राम,फेसबुक के जरिए लव जिहाद के जाल में फंसते है। इस नशे से उन्हें बचना चाहिए।
इंदौर में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने आए तेलंगाना के विधायक टी राजा ने इंदौर में लव जिहाद को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इंदौर को लव जिहाद का अड्डा बना दिया गया है। इंदौर के साथ प्रदेश को जिहादी मुक्त प्रदेश बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि नशा करना है तो धर्म का नशा करना चाहिए। लव जिहादी को ठोकने का नशा करो। इसमे जो मजा है वह और किसी नशे में नहीं आता है। राजा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मोबाइल की टार्च लाइट का बटन दबवा कर सभी को शपथ भी दिलाई।
राजा ने कहा कि अब देश का रावण लव जिहादी है जो देश के नौजवानों को गुमराह कर रहा है। लव जिहादी धर्मांतरण करता है। युवा इंस्टाग्राम, फेसबुक के जरिए लव जिहाद के जाल में फंसते है। इस नशे से उन्हें बचना चाहिए। आज हमारे इंदौर और मप्र को नशे का अड्डा बनाया जा रहा है, खासकर हमारे नौजवानों को टारगेट किया जा रहा है। मैं यहां अपने लोगों को जगाने आया हूं……”
पूरा लेख अमर उजाला पर पढ़ें