“Guna News: हिंदू धर्म के अपमान का मामला.. विवादित टिप्पणी पर कार्रवाई की मांग”, खबर डिजिटल, अक्टूबर 23, 2025
“राघौगढ़ जनपद पंचायत में पदस्थ कर्मचारी पर हिंदू धर्म पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है। कर्मचारी ने व्हाट्सएप पर लिखा था कि, जिसके दिमाग में गोबर भरा है, वही गोवर्धन को पूजते हैं। इसके बाद लोगों में काफी रोष दिखाई दे रहा है। आने वाले वक्त में यादव समाज ने भी प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग करने का ऐलान कर दिया है।
संत-पुजारियों ने की कार्रवाई की मांग
गाडरवाड़ा धाम सरकार के पुजारी दीपक पारीक ने वीडियो जारी कर कहा कि हिंदू धर्म को टारगेट करने दुष्ट की दुष्टता तो देखो, हिंदुस्तान का खा रहे हैं और हिंदुत्व को ही बदनाम करने में लगे हुए हैं, जबकि इनका नाम सनातन से जुड़ा हुआ है, हर चीज सनातन से है। जब भी हिन्दुओं के त्योहार आते हैं, ये व्यक्ति हिंदू धर्म के लिए कुछ ना कुछ लिखता रहता है। जब भी त्योहार आता है तो हिन्दू धर्म पर ही टारगेट करता है। इनकी जांच होनी चाहिए, इन्हें जिहादियों से फंडिंग मिलती है। ये भविष्य में हम सबके लिए बहुत बड़ा खतरा है, अगर इनको अभी हमने नहीं समझाया, तो कभी नहीं समझा पाएंगे।
सर्व हिंदू समाज संगठन ने की मांग
सर्व हिंदू समाज संगठन द्वारा राघौगढ़ थाने में लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है, साथ ही सोशल मीडिया पोस्ट के फोटो भी प्रस्तुत किए गए हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है…….”
पूरा लेख खबर डिजिटल पर पढ़ें
