“Chhindwara News: खापाभाट में दबाव और प्रलोभन से धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, तीन गिरफ्तार, गांव में तनाव”, अमर उजाला, दिसंबर 08, 2025
“धरम टेकड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम खापाभाट में रविवार देर शाम कथित रूप से दबाव और प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
खापा भाट वार्ड क्रमांक-10 निवासी कमलेश कवरेती ने धरम टेकड़ी चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि बीते कई दिनों से कुछ बाहरी लोग गांव में गतिविधियां संचालित कर रहे थे। आरोप है कि ये लोग आर्थिक सहायता, बीमारी में इलाज, रोजगार दिलाने और बच्चों की बेहतर शिक्षा का लालच देकर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे।
तीन नामजद आरोपी हिरासत में
पुलिस ने मौके से जिन तीन लोगों को पकड़ा है, उनमें सत्य नारायण ठाकुर (निवासी खामीहीरा, हाल-खापाभाट), राजेश दाढ़े (निवासी समता नगर, नागपुर) और आराधना बावने (निवासी ईएलसी चर्च क्षेत्र) शामिल हैं। तीनों से पूछताछ की जा रही है और उनके संपर्कों की भी जांच की जा रही है……”
पूरा लेख अमर उजाला पर पढ़ें
