“Bhopal News: भोपाल में इज्तिमा को लेकर विवाद, हिंदू संगठनों ने लगाया धार्मिक भेदभाव का आरोप,तैयारियां जोरों पर”, अमर उजाला, नवंबर 05, 2025
“14 से 17 नवंबर तक भोपाल के घासीपुरा ईटखेडी में आयोजित होने जा रहे आलमी तबलीगी इज्तिमा को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। हिंदू उत्सव समित के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने आरोप लगाया है कि इज्तिमा कमेटी ने हिंदू व्यापारियों को स्टॉल या दुकानें देने से मना कर दिया, जिसे धार्मिक भेदभाव के रूप में देखा जा रहा है। जबकि इज्तिमा कमेटी का कहना है कि इज्तिमा में किसी भी धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता।
अंतरराष्ट्रीय स्तर का धार्मिक आयोजन
गौरतलब है कि आलमी तबलीगी इज्तिमा एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का धार्मिक आयोजन है, जिसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। यह आयोजन वर्षों से भोपाल में होता आ रहा है और इसे धार्मिक समरसता एवं भाईचारे का प्रतीक माना जाता है। हालांकि इस वर्ष कुछ हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि आयोजन समिति ने उन्हें व्यापारिक गतिविधियों के लिए समान अवसर नहीं दिए। उनका कहना है कि धार्मिक पहचान के आधार पर यह भेदभाव किया गया है।
किसी भी धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव नहीं
इज्तिमा कमेटी के मीडिया प्रभारी डॉ. उमर हफीज ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है। उनका कहना है कि इज्तिमा में किसी भी धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में हिंदू व्यापारियों ने इज्तिमा में भाग लिया था और इस वर्ष भी उन्हें समान अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आयोजन का उद्देश्य सिर्फ धार्मिक एवं सामाजिक समरसता बढ़ाना है और सभी समुदायों के लोग इसमें शामिल हो सकते हैं…….”
पूरा लेख अमर उजाला पर पढ़ें
