“भोपाल के गुफा मंदिर में हुआ संस्कार, दबाव में अमन खान बने युवक की हुई हिंदू धर्म में वापसी”, न्यूज़ 18, दिसंबर 08, 2025
“मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक की घर वापसी का मामला सोमवार को चर्चा में रहा. जहांगीराबाद निवासी शुभम गोस्वामी ने गुफा मंदिर में धर्म परिवर्तन से जुड़े आरोपों के बाद पुनः हिंदू धर्म अपनाया. शुभम का कहना है कि वह प्रेम संबंध के बाद दबाव में आया और उसे अमन खान नाम अपनाने को कहा गया. उसके अनुसार यह प्रक्रिया लगातार मानसिक दबाव, डर और धमकियों के बीच हुई. युवक के मुताबिक तीन साल तक परिवार से दूरी बनी रही और जीवन पूरी तरह बदल गया. मामला सामने आने के बाद मंत्री विश्वास सारंग की पहल पर पुलिस कार्रवाई हुई. इसके बाद शुभम ने सार्वजनिक रूप से घर वापसी का निर्णय लिया. पूरा आयोजन गुफा मंदिर में शुद्धिकरण और पारंपरिक विधियों के साथ सम्पन्न हुआ.
शुभम ने दावा किया कि 2022 में एक युवती से दोस्ती के बाद उसे धर्म बदलने के लिए मजबूर किया गया. परिवार ने बताया कि युवक ने अचानक घर छोड़ दिया और संपर्क भी कम कर दिया. वह मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार जीवन जीने लगा. शुभम का कहना है कि वह नॉन-वेज खाते थे, नमाज पढ़ते थे और मुस्लिम मोहल्ले में रहते थे. उसका आरोप है कि युवती का परिवार लगातार दबाव डालता था और विरोध करने पर उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी देता था. नौकरी भी छूट गई और आर्थिक स्थिति बिगड़ गई. अंततः युवक ने 29 नवंबर को मंत्री सारंग को शिकायत दी. पुलिस कार्रवाई शुरू हुई और मामला घर वापसी तक पहुंच गया.
अमन खान नाम रखना पड़ा, धर्म परिवर्तन का दबाव भी रहा
शुभम ने कहा कि उसे अमन खान नाम अपनाने पर मजबूर किया गया. उसने आरोप लगाया कि उसे घर से दूर रहना पड़ा. उसने धर्म बदलने का दबाव झेलने की बात भी कही. उसने कहा कि जब मुझसे बर्दाश्त नहीं हुआ और घुटन सी महसूस होने लगी तो मैंने घर वापसी का विचार किया. इसके बाद वे हिंदू संगठनों की पहल में घर वापसी करने को तैयार हुए. उन्होंने कहा कि मुझे हिंदू धर्म में वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम युवती के कारण उनका अपना परिवार-घर और नौकरी सब छूट गई. उन्हें मुस्लिम मोहल्ले रहना पड़ा और अपने परिवार से रिश्ता तोड़ना पड़ा था……”
पूरा लेख न्यूज़ 18 पर पढ़ें
