“स्कूल ने हिंदू छात्रों से बनवाए मस्जिद के मॉडल, हिंदू नेता बोले- ‘मुस्लिम स्टूडेंट्स से भी कराते हनुमान चालीसा’ ”,नवभारत टाइम्स, जनवरी 26, 2026
“एमपी के बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित एक निजी हायर सेकेंडरी स्कूल में रविवार दोपहर उस समय बखेड़ा हो गया, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कला प्रदर्शनी के लिए हिंदू छात्रों द्वारा थर्माकोल से मस्जिद का मॉडल तैयार करते हुए दिखाया गया। बाद में प्रिंसिपल की माफी के बाद मामला शांत हुआ।
धार्मिक भावनाएं हुईं आहत
वीडियो सामने आते ही हिंदू संगठनों में रोष फैल गया। संगठन के पदाधिकारी स्कूल परिसर पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया। संगठनों का आरोप है कि कला प्रदर्शनी की आड़ में हिंदू–मुस्लिम एकता का एकतरफा संदेश देने का प्रयास किया गया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
हिंदू छात्रों से ही क्यों बनवाया मस्जिद का मॉडल
हिंदू संगठन के पदाधिकारी नवनीत सिंह ने स्कूल प्रबंधन पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि स्कूल का उद्देश्य हिंदू–मुस्लिम एकता का संदेश देना था, तो जिस तरह हिंदू छात्रों से मस्जिद का मॉडल बनवाया गया, उसी तरह मुस्लिम छात्रों को भगवान राम और भगवान हनुमान का स्वरूप बनाकर हनुमान चालीसा का पाठ भी कराया जाना चाहिए था। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी कोई गतिविधि दोहराई गई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी……”
पूरा लेख नवभारत टाइम्स पर पढ़ें
