“ ‘लव जिहाद’ से बेटियों का जीवन बर्बाद हो रहा:मंडला में महामंडलेश्वर आत्मानंद गिरि का मुस्लिम समाज पर बयान”, दैनिक भास्कर, अक्टूबर 13, 2025
“मंडला में अपने अल्प प्रवास पर निवास पहुंचे महामंडलेश्वर आत्मानंद गिरि ने मुस्लिम समाज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ‘लव जिहाद’ के माध्यम से बेटियों के जीवन को बर्बाद करने की बात कही।
निवास में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “जो समाज अपनी ही बहनों को बहन नहीं मानता और मामा-चाचा-दादा की बेटियों से विवाह करता है, वह समाज किसी अन्य बेटी को बहन कैसे मान सकता है।”
महामंडलेश्वर गिरि ने भारत की बेटियों को सावधान रहने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “ये कालनेमी हैं, जो कहते कुछ हैं और करते कुछ और। लव जिहाद के जरिए हमारी बेटियों का जीवन बर्बाद किया जा रहा है।” वर्तमान में, महाराज मझगांव में आयोजित श्रीराम कथा का वाचन कर रहे हैं। अपने प्रवास के दौरान, उन्होंने समाज को सजग और सतर्क रहने का संदेश भी दिया……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें