“उत्तराखंड में लव जिहाद, हिंदू बनकर लड़की को होटल ले गया युवक; फर्जी पहचान पत्र भी”, हिंदुस्तान, अक्टूबर 15, 2025
“उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। रुद्रपुर शहर के एक होटल में देर रात तब हंगामा मच गया जब एक मुस्लिम युवक हिंदू बनकर एक युवती को साथ लेकर पहुंचा। होटल प्रबंधन को जब युवक की हरकतों पर शक हुआ और मामला सामाजिक संगठनों तक पहुंचा, तो कार्यकर्ता मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस टीम होटल पहुंच गई और युवक-युवती दोनों को कोतवाली ले जाया गया।
पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान किच्छा निवासी के रूप में हुई है। उसने स्वीकार किया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले उसने युवती से एक ब्यूटी पार्लर में काम के दौरान जान-पहचान की थी। उस समय उसने खुद को किसी दूसरे नाम से बताया था और उसी झूठी पहचान पर एक फर्जी पहचान पत्र भी बनवा रखा था।
मामले की जानकारी मिलने पर युवती के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पूछताछ के बाद पुलिस ने युवती को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार युवक से यह भी पूछा जा रहा है कि उसने झूठी पहचान क्यों बनाई और इस पहचान पत्र का उसने अब तक किन-किन जगहों पर उपयोग किया…….”
पूरा लेख हिंदुस्तान पर पढ़ें