“सुल्तानपुर में फिर लवजिहाद! …हिंदू किशोरी को बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया शाहनवाज”, हिंदी सामना, अक्टूबर 26, 2025
“योगी के राज में लवजिहाद पर नकेल कसने की कोशिशें नाकाम सी हो रही हैं। अयोध्या परिक्षेत्र की ही कुशनगरी सुल्तानपुर में औसतन प्रतिमाह हिंदू बालिकाओं के साथ लवजिहाद की वारदातें सामने आ रही हैं। ताजा वाकया शुक्रवार को पुनः प्रकाश में आया।
गोसाईंगंज थानांतर्गत नटौली गांव का एक युवक हिंदू किशोरी को बहला फुसला कर अगवा कर ले गया। जबकि इस संदर्भ में पूर्व में ही कई बार परिवारीजनों ने पुलिस को सूचना दी थी कि मुस्लिम युवक स्कूल आते जाते वक्त छेड़खानी करता रहता है। जिसपर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। फिलहाल अब अगवा किशोरी के बहन की तहरीर पर पुलिस ने नामजद केस दर्ज कर लिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक, मूलतः तेलंगाना राज्य के हैदराबाद जिले का निवासी युवक शहनवाज गोसाईंगंज के नटौली गांव में रहता था। वह अक्सर आसपास के गांव की एक ११वीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी को अपने जाल में फंसाने की कोशिश में लगा रहता था। गत दिवस वो युवक उस किशोरी को उस समय अगवा कर ले गया, जब वो घर से कुछ सामान लाने के लिये निकली थी……”
पूरा लेख हिंदी सामना पर पढ़ें
