“ ‘भीख में नहीं, हिंदुओं की गर्दन काटने से मिलेगी आजादी’: लश्कर के आतंकी मूसा ने दी गीदड़भभकी, कश्मीर के नाम पर आतंकियों को उकसाया”, ऑपइंडिया, जनवरी 14, 2026
“ऑपरेशन सिंदूर में करारी शिकस्त झेलने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoJK) से एक बेहद डराने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का कुख्यात आतंकी कमांडर अबू मूसा कश्मीरी खुलेआम जहर उगल रहा है। मूसा ने हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाते हुए कहा कि कश्मीर की आजादी भीख माँगने से नहीं, बल्कि ‘हिंदुओं की गर्दनें काटने’ से मिलेगी।
आतंकवाद ही कश्मीर का हल: अबू मूसा
वायरल वीडियो में अबू मूसा कश्मीरी दावा कर रहा है कि कश्मीर मुद्दे का हल सिर्फ आतंक और जिहाद से ही मुमकिन है। उसने कड़े शब्दों में कहा कि हमें इजरायल-हमास की तर्ज पर हमला करना होगा। अबू मूसा कहता है, “जो दुश्मन फिलिस्तीन का है, वही कश्मीर का है और हमें उन्हें घुटनों पर लाना होगा।”
चौंकाने वाली बात यह है कि मूसा का नाम अप्रैल 2025 में हुए पहलगाम आतंकी हमले से भी जुड़ा है, जिसका उसे मास्टरमाइंड माना जाता है। वह पहले भी हिंदुओं को मारने की धमकियां देता रहा है……”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें
