“भाषा व जाति के नाम पर हिंदुओं को बांटने की हो रही है साजिश”, प्रभात खबर, अक्टूबर 25, 2025
“विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को मिली अंतरिम सुरक्षा को हाइकोर्ट ने शुक्रवार को हटा दिया. साथ ही अदालत ने उनके खिलाफ दर्ज चार मामलों की जांच के लिए राज्य सरकार और सीबीआइ को संयुक्त रूप से एक विशेष जांच दल (एसआइटी) गठित करने का आदेश दिया है.
कोर्ट के इस फैसले पर भाजपा नेता ने कहा कि मैं हाइकोर्ट के इस आदेश से खुश हूं. भाजपा नेता ने कहा कि कोर्ट ने सीबीआइ के साथ एसआइटी गठित कर मामलों की जांच का जिम्मा सौंपा है. इससे यह साबित होता है कि राज्य पुलिस सीएम ममता बनर्जी के हाथों का खिलौना है. मैंने सीएम ममता बनर्जी को नंदीग्राम में मात दी थी. अब भवानीपुर में देने की बारी है. मालूम रहे कि शुक्रवार शाम को वह सनातन सैनिक परिषद की ओर से शिवपुर में आयोजित कार्यक्रम में छठव्रतियों को पूजन सामग्री देने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि भाषा और जाति के नाम पर हिंदुओं को बांटने की साजिश रची जा रही है. इससे सावधान रहना होगा, इसलिए हम हिंदू एक रहेंगे, तो ही सेफ रहेंगे.
उन्होंने कहा कि जिस तरह काकद्वीप, महेशतला सहित अन्य जगहों पर हिंदुओं और धार्मिक जगहों पर हमले हो रहे हैं, यह बेहद चिंता का विषय है. इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है…….”
पूरा लेख प्रभात खबर पर पढ़ें
