“करूर की घटना हादसा या साजिश? कौन है 39 निर्दोषों की मौत का जिम्मेदार… धर्मद्रोह में सदा व्यस्त तमिलनाडु के CM स्टालिन काश बाकी कामों पर भी देते ध्यान”, सुदर्शन न्यूज़, सितम्बर 28, 2025
“तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार को अभिनेता और नेता विजय की रैली में बड़ा हादसा हो गया। भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 9 बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। करूर, चेन्नई से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित है।
पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम स्थल पर करीब 10,000 लोगों की व्यवस्था की गई थी, लेकिन लगभग 27,000 लोग पहुंच गए। डीजीपी (इन-चार्ज) जी. वेंकटरमण ने बताया कि TVK की पिछली सभाओं में इतनी भीड़ नहीं देखी गई थी। इस बार अनुमान से कहीं ज्यादा लोग आए, जिससे स्थिति बिगड़ गई।
अव्यवस्था बनी हादसे की वजह
रैली का समय दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक तय था, लेकिन भीड़ सुबह 11 बजे से ही जमा हो गई। विजय जब शाम 7:40 बजे मंच पर पहुंचे, तब तक लोग घंटों बिना पानी और भोजन के खड़े थे। इसी बीच भगदड़ की स्थिति बन गई…….”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें