“कर्नाटक में दलित महिला की हत्या! ‘लव जिहाद’ के दावे पर भारी बवाल, शादी से मना करने पर रफीक ने मारा चाकू”, मनी कंट्रोल, जनवरी 09, 2026
“कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के येल्लापुर कस्बे में 30 वर्षीय एक दलित महिला की सड़क पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि यह हत्या उसके एक परिचित व्यक्ति ने की। पुलिस अधीक्षक (SP) दीपन एम एन ने बताया कि आरोपी रफीक इमामसाब का भी शव रविवार (4 जनवरी) को येल्लापुर के पास जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। इस घटना से कस्बे में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है। कई हिंदू संगठनों ने रविवार को येल्लापुर में बंद का ऐलान किया। उन्होंने इस हत्या को ‘लव जिहाद’ का मामला बताया।
मृतका की पहचान येल्लापुर के कलम्मा नगर की रंजीता भानसोड के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, उसी इलाके का रहने वाला रफीक महिला की हत्या का मुख्य आरोपी था। पुलिस ने बताया कि रफीक और रंजीता स्कूल के दिनों से दोस्त थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपी महिला पर शादी का दबाव डाल रहा था। जब महिला ने इससे इनकार किया, तो उसने सरेआम कथित तौर पर चाकू से महिला पर हमला कर दिया।”
10 साल पहले ही हो चुकी है महिला की शादी
पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर को हुई, जब रंजीता अपने स्कूल से घर लौट रही थी। पुलिस ने बताया कि रंजीता ने लगभग 12 साल पहले महाराष्ट्र में शादी की थी। उनका 10 साल का बेटा है। पुलिस ने बताया कि वह अपने पति से अलग येल्लापुर में अपने परिवार के साथ रह रही थी। वहां वह एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील असिस्टेंट के रूप में काम करती थी…..”
पूरा लेख मनी कंट्रोल पर पढ़ें
